बरसात के मौसम में चीटियों से कैसे पाए छुटकारा ये घरेलू उपाय करे
बरसात के मौसम में हमारे घर में चीटियां बहुत हो जाती है। अक्सर चीटियां रसोई घर में ज्यादा परेशान करती है। रसोई घर में आने पर ये पीछा ही नहीं छोड़ती हैं क्योंकि अगर चीटियां खाने पीने के सामान में आ जाती है तो ये सब ख़राब कर देती हैं। मिठाइयां हो या कोई और मीठी चीज हो चीटियां इन्हे ढूंढ ही लेती हैं। फिर वो मिठाई किसी लायक नहीं रहती।

बरसात के मौसम में चीटियों से कैसे पाए छुटकारा ये घरेलू उपाय करे
मानसून के मौसम में हमारे घर में चीटियां बहुत हो जाती है। अक्सर चीटियां रसोई घर में ज्यादा परेशान करती है। रसोई घर में आने पर ये पीछा ही नहीं छोड़ती हैं क्योंकि अगर चीटियां खाने पीने के सामान में आ जाती है तो ये सब ख़राब कर देती हैं। मिठाइयां हो या कोई और मीठी चीज हो चीटियां इन्हे ढूंढ ही लेती हैं। फिर वो मिठाई किसी लायक नहीं रहती।
चीटियों के आतंक से कैसे छुटकारा पाया जाए आइये इसके कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं।
1. चीटियों से निजात पाने की लिए जो पहला उपाय हैं वो हैं बेकिंगसोडा। बेकिंग सोडा में पिसी हुई चीनी को मिलाकर चूरन तैयार कर लीजिये। फिर इस तैयार चूरन को घर की खिड़कियों, छोटे मोटे छेद और रसोई में जहाँ कहीं भी चीटियां हैं और फर्स पर बिखेर दे। चीटियां इस चूरन को खा कर भाग जाएंगी।
2. कई बार आपने देखा होगा की कई सारी चीटियां एक साथ झुंड में निकलती है। इन्हे दूर करने के लिए आप हल्दी को चीटियों के ऊपर छिड़क दे। कुछ ही देर में आप देखेंगे की चीटियां भाग जाएंगी।
3. सफेद सिरका और पानी को एक सामान मात्रा में मिला लें और जहाँसे चीटियां निकल रही हैं उस रास्ते पर इस पानी को छिड़क दें। आप चीटियों के रस्ते पर इस पानी से पोछा कर सकते हैं। इसके उपयोग से चीटियां अपना रास्ता मोड़ लेती है और फिर चीटियां पास भी नहीं भटकेगी।
4. आप निम्बू के छिलके का इस्तेमाल चीटियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। जैसे चीटियों को मीठा बहुत पसंद आता है। वैसे उन्हें निम्बू की दुर्गन्ध अच्छी नहीं लगती है। आपके खाने पीने की वस्तुओं या चीनी के नजदीक निम्बू के छोटे छोटे छिलके रख दें। इससे चीटियां आपके घर के आस पास नहीं आएगी।
5. सुखी पुदीने की पत्तियां भी चीटियों को दूर भगाने में बहुत काम आती हैं। पुदीने की पत्तियों को सूखा कर रख लें। अच्छे से सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें। घर में कहीं भी चीटियां हो या जहाँ से भी चीटियां निकल रही हैं वहां पर ये सूखा पाउडर छिड़क दें। इसकी तेज दुर्गन्ध के कारण कुछ ही समय में सारी चीटियां वहां से भाग जाएँगी।
6. कपूर की खुशबू चीटियों को अच्छी नहीं लगती। कपूर हम अपने पूजा घर में रखते हैं। आपने देखा होगा पूजा घर में चीटियां बिलकुल नहीं आती। इसकी वजह कपूर की खुशबू होती है। कपूर की खुशबू से चीटियां दूर दूर भागती हैं। तो आप जहाँ जहां चीटियां आती हैं वहां पर कपूर रख दें वहां से चीटियां भाग जायेगी।
7. तेजपत्ते का उपयोग आप चीटियों को दूर भगाने के लिए कर सकते है। तेज पत्ते को दालों में, चीनी के डिब्बे में और घर के अन्य खाध पदार्थो में रख दें। इससे चीटियां घर के सामान के आस पास भी नहीं आएगी आप रसोई घर के दराजों और खानों में भी तेजपत्ता रख सकते हैं।
8. आप मिटटी के तेल के उपयोग कर के भी चीटियां दूर भगा सकते हैं। इसके लिए आप जहाँ से चीटियां निकल रही हैं वहां पर मिटटी का तेल छिड़क दें। इससे आपको चीटियों से छुटकारा मिलेगा।