क्या है ये क्लाउड स्टोरेज और ये कितनी सिक्योर है और जानते है इसके फायदे

क्या है ये क्लाउड स्टोरेज और ये कितनी सिक्योर है और जानते है इसके फायदे

क्या है ये क्लाउड स्टोरेज और ये कितनी सिक्योर है और जानते है इसके फायदे

इस तकनीक के ज़माने में कंप्यूटर हो या स्मार्टफोन हो डाटा को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का प्रचलन बहुत ही अधिक हो रहा है। लेकिन अधिकांश ऐसे उपयोगकर्ता ऐसे हैं जिन्हे क्लाउड स्टोरेज के बारे में बिलकुल भी ज्ञान नहीं है। क्लाउड स्टोरेज एक ऐसा स्टोरेज है जिसमे हम अपना डाटा ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। कभी कभी हमारी हार्डडिस्क में खराबी आ जाती है या  हमारे डिवाइस में वायरस आने से समस्या आ जाती है।  ऐसे में फाइल खराब हो जाती है। जिससे हमें कोई भी डाटा नहीं मिल पाता है। अपने डाटा को स्टोर रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज एक बहुत ही अच्छा उपाय है। आज हम आपको बताएँगे की क्लाउड स्टोरेज क्या है और उपयोगकर्ता कैसे इसे उपयोग में ला सकते हैं और ये कितना सिक्योर है।

क्लाउड स्टोरेज क्या है :  

क्लाउड स्टोरेज का मतलब है जैसे की आप अपने दस्तावेज और तस्वीरों को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में स्टोर करने के बजाय कंही सर्वर में स्टोर कर के रख सकते हैं जिसे आप जब चाहे ऑनलाइन निकाल सकते हैं। हम जो डाटा अपने स्मार्टफोन, पेन ड्राइव और कम्प्यूटर्स में स्टोर कर के रखते हैं वह एक डिजिटल तरीका हैं डाटा स्टोर रखने का।  और क्लाउड स्टोरेज डाटा स्टोरेज का एक वर्चुअल तरीका हैं। इसमें आपके कंप्यूटर और  मोबाइल  का जो डिजिटल डाटा होता हैं वो जहाँ पर रखा जाता हैं वो किसी और कंपनी का सर्वर होता है। आप इस डाटा को कई तरीको से निकाल  कर उपयोग में ला सकते हैं। इस डाटा को मैनेज करने का काम होस्टिंग कंपनी का होता है।

क्लाउड सेवा का क्या फायदा है :

आपके कंप्यूटर में लोकल ड्राइव होता है वहां से डाटा को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती है मगर क्लाउड में जो डाटा पड़ा है उसे प्राप्त करने के लिए किसी खास एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है। आप इसका उपयोग दोनों स्थान स्मार्टफोन और अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं दोनों स्थानों पर आपको एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। जो क्लाउड स्टोरेज सेवाएं ज्यादा प्रख्यात हैं उनमे अमेजन क्लाउड, गूगल ड्राइव , ड्राप बॉक्स आदि शामिल हैं।

गूगल ड्राइव एंड्राइड फ़ोन्स में पहले से क्लाउड स्टोरेज के लिए सम्मिलित होता है। वन ड्राइव विंडोज फ़ोन में आई क्लाउड एप्पल फ़ोन में पहले से ही सम्मिलित होती है। इस सेवा को प्रयोग में लाने के लिए आपको ईमेल अकाउंट चाहिए होता है।

गूगल ड्राइव :

इसके नाम से ही पता चलता है कि गूगल ड्राइव गूगल की डाटा स्टोर करने की सेवा है। ये पहले से ही एंड्राइड फ़ोन में सम्मिलित होती है। इसमें आप तस्वीरों, संगीत और वीडियो समेत कई चीजों को  बैकअप कर के रख सकते हैं।

वन ड्राइव :

यह माइक्रोसॉफ्ट की डाटा को स्टोर करने कि क्लाउड सेवा है। ये पहले से ही सम्मिलित होती है विंडोज फ़ोन में। इसको प्रयोग में लाने के  लिए आपको एमएसएन अकाउंट बनाना पड़ता है।

अमेजॉन क्लाउड ड्राइव :

यह एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर होता है। इसको इस्तेमाल में लाने के लिए आपको अमेजॉन अकाउंट बनाना पड़ता है।