रीठा से होने वाले लाभ और औषधीय गुण और इसके नुक्सान - Desi Nuskhe
रीठा एक ऐसी चीज है जो किसी के दिमाग में जब भी आती है तो लोग यही सोचते हैं की रीठे का उपयोग करके हम अपने बालों को काला कर सकते हैं। रीठा का पेड़ है पुरे भारत में उगाया जाता है। गर्मियों में इसके पेड़ पर फूल आते हैं। ये हलके हरे रंग के होते हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में रीठे का पेड़ उग जाता हैं और पक का बड़ा ये दिसम्बर माह तक हो जाता हैं। सूखा फल शैम्पू और हाथ साफ़ करने वाले साबुन के रूप में भी उपयोग होता है। इसके अलावा रीठे का उपयोग बालों से जुड़े संक्रमणों और जुएं दूर करने में किया जाता है। इसके उपयोग से हमारे बाल काले, घने और स्वस्थ तो हो जाते हैं परन्तु बहुत से लोग इसके अन्य स्वास्थ्य लाभों से अनभिज्ञ हैं।

रीठा से होने वाले लाभ और औषधीय गुण और इसके नुक्सान
रीठा एक ऐसी चीज है जो किसी के दिमाग में जब भी आती है तो लोग यही सोचते हैं की रीठे का उपयोग करके हम अपने बालों को काला कर सकते हैं। रीठा का पेड़ है पुरे भारत में उगाया जाता है। गर्मियों में इसके पेड़ पर फूल आते हैं। ये हलके हरे रंग के होते हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में रीठे का पेड़ उग जाता हैं और पक का बड़ा ये दिसम्बर माह तक हो जाता हैं। सूखा फल शैम्पू और हाथ साफ़ करने वाले साबुन के रूप में भी उपयोग होता है। इसके अलावा रीठे का उपयोग बालों से जुड़े संक्रमणों और जुएं दूर करने में किया जाता है। इसके उपयोग से हमारे बाल काले, घने और स्वस्थ तो हो जाते हैं परन्तु बहुत से लोग इसके अन्य स्वास्थ्य लाभों से अनभिज्ञ हैं। आइये रीठा के इन्ही स्वास्थ्य लाभों और इसके नुक्सान के बार में जानते हैं।
त्वचा के लिए लाभप्रद :
रीठा एक अच्छा क्लीन्ज़र हैं और इसका चेहरे पर बहुत अच्छा इफ़ेक्ट पड़ता है। रीठा आपके चेहरे को कोमल रखने में सहायक होता है। और त्वचा को रूखेपन से बचाता है। रीठे का जल चेहरे के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसके छिलको को पानी में कूट लें। और फिर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे खत्म होते हैं और चेहरा चमक जाता है। और तैलीय त्वचा वालो के लिए तो यह बहुत ही ज्यादा फायदे वाला है।
दमा के उपचार में लाभदायक :
कफ युक्त खांसी होने पर रीठे के कुछ छिलके का चूरन 250 मि लीटर जल में काढ़ा तैयार कर के पीने से आराम आता है। उलटी होने पर गर्म जल ज्यादा मिलाये जिससे ज्यादा उलटी हो और सारा कफ बाहर आ जाए। जिससे साँस, खांसी, कफ से आराम मिल सके।
सिरदर्द को दूर करे :
सिरदर्द को खत्म करने में भी रीठा लाभप्रद होता है। पुरे या आधे सर या गर्मी या सर्दी जुकाम से सर दर्द हो सभी प्रकार के सिरदर्द में रीठा फायदेमंद होता है। ऐसे में मरीज के नाक में रीठे के रस की २ बुँदे डालने से ही सिरदर्द 3 दिन में ही पूरी तरह से सही हो जाता है।
कपड़े, गहने और एंटीक सामान की सफाई करे:
कपड़े, गहने और एंटीक सामान को साफ़ करने में इस्तेमाल में लाया जाता है। इसकी सहायता से जिदी से जिदी दाग को साफ़ किया जा सकता है।
शुगर को नियंत्रित रखे :
रीठा हमारे शुगर के स्तर को कण्ट्रोल रखने में लाभप्रद होती है। ये दोनों तरह के शुगर लेवल का संतुलन बनाये रखता है। शुगर लेवल बढ़ने पर कम करता है और कम होने पर भी नियंत्रित करता है।
इम्युनिटी बढ़ाने में उपयोगी :
शरीर की रक्त प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी रीठा लाभदायक होता है। इससे हमें आसानी से कोई भी बीमारी छू भी नहीं पायेगी।
रीठा के नुक्सान :
- रीठे का उपयोग ज्यादा मात्रा में नहीं करने चाहिए इससे गर्म प्रवर्ति वाले लोगो को नुक्सान होता है।
- इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।